श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ द्वारा संचालित माँ महा मैत्त्रायनी योगिनी अकेडमी के तत्वावधान मे 79वाँ स्वतन्त्रता दिवस समारोह निम्न कार्य क्रम के मध्य हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
प्रातःकालीन सफाई एंव श्रमदान, तिरंगा यात्रा विद्यालय एंव शाखा आश्रम से होते हुए लगभग एक किलोमीटर तक गया, राष्ट्र भक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया

ध्वजारोहण विद्यालय के पूर्व छात्र डाक्टर आशीष कनौजिया एंव वर्तमान छात्र अच्छत सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, राष्ट्र गान
विद्यालय के वच्चों द्वारा अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जनमानस मे देश प्रेम की भावना जागृत करने का प्रयास किया गया
कार्य क्रम मे शैली, श्रेया, अंशिका, हुनर, सुहानी, राघवेन्द्र, आरव, अबी, अक्षत, प्रज्वल ओम, श्रेयांस, कार्तिक, प्रियांशू आदि बच्चों ने अपने सुन्दर प्रदर्शन से लोगो का मन मोह लिया
अन्त मे शाखा मंत्री जी ने अपने सम्बोधन मे देश के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया ,परे कार्य क्रम का सफल संचालन पूर्णिमा सिंह द्वारा किया गया, कार्य क्रम को सफल बनाने मे अमर बहादुर यादव, अजय सिंह, मिहिर कुमार, निष्कर्ष एंव आयूष के साथ साथ क्षेत्रीय लोगो का सहयोग सराहनीय रहा