*प्रतापगढ़ सीएमओ ने अमरगढ़ सीएचसी का किया औचक निरीक्षण सब कुछ अव्यवस्थित*
*सीएमओ द्वारा निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को रोककर कहीं कमियों को छिपाने का प्रयास तो नहीं किया गया*
अनिल मिश्र
बुधवार को दोपहर अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए एन प्रसाद पहुंच गए। इससे यहां अफरा तफरी मच गई।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने वार्ड के साथ, दवा कक्ष, लेबर रूम का निरीक्षण कर अस्पताल के अभिलेखों का निरीक्षण किया। अभिलेखों के पड़ताल में तमाम तरह की कमी पाई गई।ड्यूटी रजिस्टर मे कमी, साफ सफाई को लेकर यहां पर अव्यवस्था नजर आई। कैल्शियम सल्फेट, बेबी टेस्ट साइड
1, मैग्नीशियम सल्फेट अस्पताल में उपलब्ध नहीं पाया गया। सीएमओ ने इसके लिए अधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र से नाराजगी जताई। इसे अविलंब ठीक करने के निर्देश दिए।अस्पताल में मौजूद मरीजों व तीमारदारों ने सीएमओ से अस्पताल की समस्याओं लेबर रूम में अव्यवस्था, ऑक्सीजन न मिलने,
सीबीसी की जांच न होना, सर्जन एवं महिला डॉक्टर न होने के कारण अस्पताल परिसर में मरीज व तीमारदारों के लिए पेयजल की व्यवस्था न होना जैसी समस्याओं से अवगत कराया। मरीजों द्वारा बताई गयी सभी बातों को सीएमओ टालकर चले गए।
जिससे मरीजों व तीमारदारों में आक्रोश दिखाई दिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने वहां मौजूद मीडिया के लोगों को भी हटा दिया।
इससे वहां मौजूद मरीज व तीमारदारों ने आरोप लगाया कि सीएमओ ने निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति की। इससे आम आदमी का कोई भला होने वाला नहीं है।अंत में सीएमओ डॉ ए एन प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान सब कुछ लगभग ठीक है। अभिलेखों में कुछ कमियां पाई गई है। जिसे ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।
