*गो तस्कर व पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक गो तस्कर ढेर, एक पुलिस जवान भी हुआ शहीद*

*गो तस्कर व पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक गो तस्कर ढेर, एक पुलिस जवान भी हुआ शहीद*

***************************

*संवाद–जिला ब्यूरो-अरुण कुमार जायसवाल*

जलालपुर थाना अंतर्गत गो तस्करों द्वारा 14 मई की रात पिकअप से जानबूझकर पुलिस कर्मियों को मारने के नियत से बुरी तरह टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया गया जिसमें थाना जलालपुर के चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह को गम्भीर चोटे आई थी जिन्हें इलाज हेतु वाराणसी के ट्रामा सेंटर लाया गया था, पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर पूरे जिले में सतर्कता बढ़ाते हुए गो तस्करों की सघनता से चेकिंग की जा रही थी।इस आदेश के क्रम में 17 मई को प्रभारी निरीक्षक चन्दवक सत्य प्रकाश सिंह द्वारा खुज्झी मोड़ पर भारी पुलिस बल के साथ चेंकिग की जा रही थी रात लगभग 12बजे आजमगढ़ वाराणसी रोड़ पर आजमगढ की तरफ से गौ तस्कर एक पिकअप में सवार होकर वाराणसी की तरफ जा रहे थे कि पुलिस टीम द्वारा जैसे ही उन्हें रोकने का इशारा किया गया पिकअप सवार जान से मारने की नियत से पुलिस फोर्स पर गाड़ी चढ़ाकर वाराणसी की तरफ भागने लगे. घटना में हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह बुरी तरह घायल हो गए।घटना की सूचना पूरे जिले में दे दी गई और बदमाशों के जाने के रास्ते के थानों की पुलिस को अलर्ट करते हुए जनपद की एसओजी टीम के साथ आस पास के थाने की पुलिस बल द्वारा उक्त पिकअप का पीछा किया जाने लगा तथा गम्भीर रुप से घायल दुर्गेश कुमार सिंह को ट्रामा सेन्टर वाराणसी ले जाया गया. जहां पर आज डाक्टरों द्वारा उक्त दुर्गेश कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 135/2025 धारा 103 बीएनएस विरुद्ध वाहन पिकअप के चालक नाम पता अज्ञात व कुछ नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. उधर बहादुरी दिखाते हुए पुलिस की टीम गो तस्करों के पीछे लगी थी जनपद वाराणसी के चोलापुर थाने के ताला बेला ग्राम के नजदीक बदमाश पिकअप छोड़कर दो पहिया वाहन से भागने लगे ।थाना चन्दवक के अन्तर्गत मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने अपने को पुलिस से घिरा समझकर पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिया पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में 2बदमाश के पैर ,तथा एक बदमाश के सीने में गोली लगी जिनकी पहचान नरेन्द्र यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव निवासी रमना चौबेपुर वाराणसी,

गोलू पुत्र संकठा यादव निवासी टड़िया थाना अलीनगर चन्दौली तथा सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी मुथरापुर कोटवा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को सीने में गोली लगने के कारण गम्भीर रुप से घायल होने पर सीएचसी डोभी लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार कर बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सलमान की मौत हो गई। कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले थे जिनकी पहचान कर ली गई है पुलिस द्वारा टीमें गठित कर जिनकी तलाश की जा रही है। शीघ्रही फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा घटना में प्रयुक्त पिकअप UP 65 PT 9227 को पुलिस चोलापुर वाराणसी से कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *