*प्रतापगढ पट्टी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत विवाहिता ने भाई और उसके दोस्तों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप* 

*प्रतापगढ पट्टी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत विवाहिता ने भाई और उसके दोस्तों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप* 

 

*महिला की तहरीर पर जॉच में जुटी पुलिस*

प्रतापगढ़ के पट्टी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने सगे भाई और उसके दो दोस्तों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद वह एचआईवी से संक्रमित हो गई है।

पीड़िता ने पट्टी कोतवाली में दी गई शिकायत में कहा कि उसका भाई शादी से पहले और बाद में भी उसे ब्लैकमेल करता रहा। जब उसके पति को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। पति ने उसके साथ रहने से भी इनकार कर दिया।महिला ने बताया कि वह अपने मायके गई और भाई से वह गहने मांगे, जो उसने सुरक्षित रखने के लिए दिए थे। भाई ने गहने लौटाने से मना कर दिया और उसे घर से भगा दिया। पीड़िता ने शुक्रवार शाम 6 बजे कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शादी 2015 में हुई थी और उसके चार बच्चे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला के गहने मायके में ही चोरी हो गए थे। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *