*प्रतापगढ़ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने की सीएम डैशबोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा*
अनिल मिश्र
*15 दिन में पूर्ण परियोजनाओं को हैंड ओवर करें व गौशालाओं की जांच के लिए टीम गठित*
प्रतापगढ़ डीएम शिव सहाय अवस्थी ने विकास भवन सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर चल रही विभिन्न योजनाओं और निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में डीएम ने गौशालाओं की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि गौशालाओं की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई जाए। यह टीम चारा, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं और गोवंशों की संख्या की जांच करेंगी शिक्षा के क्षेत्र में, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों पर अवैध अतिक्रमण की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा में समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड पर योजनाओं की रैंकिंग में सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दबाव में आकर काम न करें और शासन के निर्देशों का पालन करें। विशेष रूप से, पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को 15 दिनों के भीतर संबंधित विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। हैंडओवर से पहले गुणवत्ता की जांच भी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने चेतावनी दी कि बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।