*प्रतापगढ़ /थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत पशु तस्करी का भंडाफोड़ 14 मवेशियों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार*
अनिल मिश्र प्रतापगढ
प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने आलापुर के पास से एक डीसीएम वाहन से 14 मवेशियों की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इन मवेशियों को कोलकाता ले जाने की फिराक में थे । थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेल्हा मदनगढ़ निवासी अरमान, सद्दाम और जेठवारा निवासी हदीश के रूप में हुई है। जब पुलिस ने इनसे मवेशियों की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो ये कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके। पूछताछ के दौरान तीनों ने पशु तस्करी में संलिप्त होने की बात स्वीकार कर ली।पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। बरामद किए गए सभी मवेशियों को सुरक्षित अदलाबाद गोशाला भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।