*समाधान दिवस में जनता की समस्या उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न*
तीखी आवाज अशोक कुमार वर्मा *लम्भुआ सुल्तानपुर*
लम्भुआ तहसील में समाधान
दिवस में उपजिलाधिकारी मंजुल मयंक और तहसीलदार देवानंद तिवारी,विकास खण्ड लम्भुआ वा भदैया के खण्ड विकास अधिकारी की मौजूदगी में जनता की समस्या सुनी कुल 150 प्रार्थना पत्र आये और तीन समस्याओं का निस्तारण किया गया,वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बार-बार यह कहा जाता रहा है
की समाधान दिवस और थाना दिवस पर आई समस्याओ की सौ प्रतिशत निस्तारण होना अनिवार्य है
अब अगर एक सौ पचास प्रार्थना पत्र मे मात्र तीन का निस्तारण हुआ है तो ये दो प्रतिशत का भी निस्तारण नहीं हो पाया तो सरकार को तहसील दिवस और समाधान दिवस का क्या मतलब रह गया, इस तरह तो उत्तर प्रदेश मे शिकायते बढ़ेंगी सरकार के आदेशो का इस तरह पालन हो रहा है की शिकायते 150 और निस्तारण मात्र तीन
