*पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों की गोली मारकर की निर्मम हत्या, हुआ फरार*
*************************
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in वाराणसी*
वाराणसी जिले में एक पति ने पत्नी सहित चार लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी गांव निवासी राजेंदर गुप्ता नाम के शख्स ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. उक्त आरोपी ने अपनी पत्नी और अपने तीन बच्चों को गोली मार दी, जिसके चलते चारों की दर्दनाक मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति राजेंद्र फरार हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था। कुछ लोगों ने पुलिस से बताया कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था। तांत्रिक का कहना था कि उसकी प्रगति की राह में उसकी पत्नी और बच्चे रोड़ा हैं। इसी वजह से राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस राजेंद्र के साथ -साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर दी है। पत्नी व तीन बच्चों की हुई निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है । पुलिस चारों शवो कब्जे में लेते हुए दिल दहला देने वाली घटना की कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर, आरोपी की तलाश में जुट गई है।
*पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों की गोली मारकर की निर्मम हत्या, हुआ फरार*

Etiology of Infectious Coryza in Chickens priligy cvs The recording The world after the pandemic what has changed as a result of COVID 19