*प्रतापगढ जिले में डीएपी खाद की भारी किल्लत ज्यादातर किसान बिना डीएपी खाद के हुए वापस*

प्रतापगढ़ जिले में डीएपी खाद को लेकर किसान बहुत परेशान है । सामने गेहूं की बुवाई है। जो भी खाद सहकारी समिति पर आई थी।

समितियों द्वारा किसानों को बाट दी गई हैं। इसके बावजूद ज्यादातर किसान डीएपी के लिए सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे।

इसी क्रम में आज आसपुर देवसरा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति सोनपुरा में आज क्षेत्रीय लेखपाल सौरभ चौरसिया और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में डीएपी खाद का वितरण किया गया। सुबह से ही किसान लाइन में लग गए थे। कुछ किसानों को ही डीएपी खाद मिल पाई ज्यादातर किसानों को बिना डीएपी खाद के ही वापस जाना पड़ा। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। इस संबंध में जब सचिव सोनपुरा मनीष कुमार सिंह से बात की गई।उन्होंने ने बताया। केवल 160 बोरी डीएपी खाद मिली थी सुबह से ही लाइन में लगे किसानों को बांट दिया गया। फिर भी ज्यादातर किसानों को बिना खाद के वापस जाना पड़ा। शासन से ही पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है यदि 600 बोरी की एक खेप मिल जाती तो प्रयाप्त मात्रा में किसानों को खाद मिल जाती।प्रयास में लगे हैं जल्द ही डीएपी खाद की नई खेप आएगी किसानों को दिया जाएगा!

2 thoughts on “*प्रतापगढ जिले में डीएपी खाद की भारी किल्लत ज्यादातर किसान बिना डीएपी खाद के हुए वापस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *