*एसडीएम एवं सीओ द्वारा शाहगंज होटल पर हुई छापेमारी*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर- प्रेम शर्मा
शाहगंज: नगर के अयोध्या मार्ग स्थित एक होटल पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया एवं क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने पुलिस बल के साथ मंगलवार को छापेमारी की| तीन संदिग्ध महिला और तीन पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया |पुलिस को उक्त होटल पर संदिग्ध अश्लील गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी| क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि काफी दिनों से नगर में संचालित कई होटलों पर अश्लीलता की शिकायत मिल रही थी| अयोध्या मार्ग स्थित अतिथि होम स्टे पर छापेमारी की गई |छापेमारी के दौरान होटल में ठहरने वालों की जांच एंट्री, रजिस्टर एवं आधार कार्ड के हिसाब से की गई| इसी दौरान होटल के पास से तीन महिला और होटल के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया| गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया |कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार पुरुषों में संगम गौतम निवासी छित्तमपट्टी, मुकेश कुमार निवासी देश रायपुर एवं अभिनेष पांडेय निवासी खैरूद्दीन पुर शामिल है|
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल बृजमोहन सरोज, कांस्टेबल प्रभाकर यादव, सुमन देवी एवं मीना सोनकर शामिल रहीं|
*एसडीएम एवं सीओ द्वारा शाहगंज होटल पर हुई छापेमारी*
