*डांस क्लास संचालक, पत्नी की हत्या के आरोप में हुआ गिरफ्तार*

*डांस क्लास संचालक, पत्नी की हत्या के आरोप में हुआ गिरफ्तार*

====================

 

*अरुण कुमार जायसवाल*

 

*जिला संवाददाता- तीखी आवाज, 24.com जौनपुर*

 

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास पवन प्लाजा में एक युवती की फांसी के फंदे से लटकती हुई लाश मिली थी जो पवन प्लाजा के तीसरे तल पर एक डांस संचालक कृष्णा मिश्रा उर्फ कृष्णा पंडित जस्ट डांस फाउंडेशन के नाम से डांस क्लास चलाते थे, और इस बिल्डिंग में उनका निवास बताया जा रहा है. 2 दिन पूर्व उनकी पत्नी खुशबू मिश्रा उम्र लगभग 25 वर्ष की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली थी। मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल मे जुट गई थी। इसी बीच मायके पक्ष वालों ने कृष्णा मिश्रा के ऊपर दहेज उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाया था। मायके पक्ष वालों की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक महिला के पति कृष्ण मुरारी मिश्रा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल कर रही थी। आज सुबह उक्त आरोपी कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ कृष्णा पंडित पुत्र अम्बिका मिश्रा को जौनपुर अम्बेडकर तिराहा के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

One thought on “*डांस क्लास संचालक, पत्नी की हत्या के आरोप में हुआ गिरफ्तार*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *