*ग्राम प्रधान सुधीर सिंह विद्रोही ,ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बजाया विद्रोह का बिगुल*

*ग्राम प्रधान सुधीर सिंह विद्रोही ,ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बजाया विद्रोह का बिगुल*

====================

*माता चरण पांडे*

*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com मछली शहर*

कौन कहता है अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता।मूंछों पर ताव दिए इस शख़्स को देख लो।इस अकेले इंसान ने मछलीशहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज की नाक में दम कर दिया है।सरोज के चुनावी रणनीतिकारों को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है।

 

इस नौजवान का नाम सुधीर सिंह विद्रोही उर्फ़ गुडडू है।जौनपुर इन्हें छोटे गुडडू के नाम से जानता है।गुड्डू से छोटे गुड्डू बनने की कहानी दिलचस्प है , फिर कभी सुनाएंगे।फिलवक्त इनका कारनामा सुनिए।

 

कभी टीडी कॉलेज की छात्र राजनीति का बड़ा चेहरा रहे सुधीर सिंह विद्रोही मड़ियाहूं क्षेत्र के बरमदेवा गांव के प्रधान हैं।सुधीर सिर्फ़ नाम से नहीं स्वभाव से भी विद्रोही हैं।अक्सर किसी न किसी के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल बजाए रहते हैं।

 

फिलहाल सुधीर विद्रोही उर्फ़ छोटे गुडडू का निशाना बीपी सरोज हैं।बीपी सरोज जौनपुर ज़िले की मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद हैं और इस चुनाव में भाजपा ने उन्हें दुबारा प्रत्याशी बनाया है।सांसद जी ने कुछ साल पहले हुए किसी विवाद में दर्जनों ठाकुरों बाभनो पर एससी एसटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था।इसी मुकदमे को मुद्दा बना कर सुधीर विद्रोही ने विद्रोह कर दिया है।

 

सुधीर सिंह गांव गांव जाकर ठाकुर – पंडित को जुटाते हैं । बीपी सरोज द्वारा दिये गए पुराने ज़ख्म को कुरेदते हैं और इस चुनाव में बीपी के ख़िलाफ़ मतदान का माहौल बनाते हैं।उनकी मेहनत का नतीजा यह है कि गांव गांव में बीपी सरोज के ख़िलाफ़ युवाओं की टीम खड़ी होती जा रही है।भाजपा के रणनीतिकार हैरत में हैं।अभी तक सुदीर विद्रोही के विद्रोह की कोई काट भाजपाइयों को नज़र नहीं आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *