अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल यात्री की हुई दर्दनाक मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल यात्री की हुई दर्दनाक मौत:-

*************************************

 

तीखी आवाज़

संवाददाता -प्रेम शर्मा

शाहगंज -जौनपुर

शाहगंज थाना क्षेत्र के सुरिस बरदहिया बाजार के समीप पैदल अपने घर जा रहे यात्री की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया |मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया |जिसे चिकित्सकों ने इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया |

आपको बता दें सुरिस गांव निवासी सतीश सिंह (52 )वर्ष पुत्र गौरी शंकर सिंह शुक्रवार को देर रात दवा लेकर पैदल अपने घर जा रहे थे जैसे ही बरदहिया बाजार के समीप पहुंचे शाहगंज की तरफ से जा रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया |चिकित्सकों ने उपचार के दौरान हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया |जिला चिकित्सालय जाते समय रास्ते में ही सतीश सिंह की मृत्यु हो गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |प्रभारी कोतवाली तारकेश्वर राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है और विधिक कार्यवाही की जा रही है|

One thought on “अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल यात्री की हुई दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *