एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।।
कोइरीपुर, चांदा… आपको बताते चलें नगर पंचायत कोइरीपुर में आयोजित एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है,जिसका उद्घाटन आज दिनांक 28/4/2024 को मां जालपा मन्दिर,सिंहौली , कोइरीपुर में श्री बड़े लाल मिश्रा जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम अवधि 29/4/2024 से 08/05/2024 तक चलेगा । प्रशिक्षण समय प्रातः 7 से 8 एवम सायं 5 से 6 बजे तक डा. ए. पी.चंद्र वंशी जी के द्वारा संचालित किया जाएगा तथा उपचार प्रातः 9 से 12, सायं 3 से 4 बजे तक किया जायेगा ।।
उपस्थित रहे अखिलेश कुमार बरनवाल (संयोजक) जी, जयप्रकाश गुप्ता जी, लालमणि यादव जी, नगर पंचायत कोइरीपुर के सम्मानित व्यवसायी श्री जगन्नाथ अग्रहरी जी ,अशोक साहू जी ,भागीरथी कौशल जी, पवन कुमार जायसवाल , रामचंद्र जायसवाल, रमाशंकर शुक्ला,आदि मौजूद रहे।।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल

 
									 
		 
		 
		