गोमती नदी में मिले महिला के शव की हुई पहचान परिवार वालों ने लगाया प्रेमी के ऊपर हत्या का आरोप

गोमती नदी में मिले महिला के शव की हुई पहचान परिवार वालों ने लगाया प्रेमी के ऊपर हत्या का आरोप :-

तीखी आवाज़संवाददाता -प्रेम शर्मा शाहगंज -जौनपुर

शाहगंज :खुटहन के पिलकिच्छा श्मशान घाट के पास गोमती नदी मे बीते दिनों सोमवार की सुबह मछुआरों के जाल में फंसा जिस महिला का शव मिला था |उसकी पहचान हो गई है |उसकी गला घोट कर हत्या के बाद शव नदी में फेके जाने की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि की गई है| सुरेश यादव शाहगंज में किराए पर कमरा लेकर सपरिवार रहते थे |और भरण पोषण के लिए रिक्शा चलाते थे| गत वर्ष पत्नी के देहांत के बाद वह रोजी-रोटी के चक्कर में मुंबई चले गए थे |सोनी छोटी बहन अंजलि के साथ शाहगंज में रहते हुए आरसीएम कंपनी में नौकरी करती थी| अंजलि ने बताया कि सोनी रविवार की सुबह ड्यूटी करने गई तो वापस नहीं लौटी| पुत्री की मौत की खबर सुनकर सुरेश यादव मुंबई से चल दिए हैं |अंजलि ने कहा कि उसकी बहन का शाहगंज नगर के पश्चिम कौड़िया के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था उसने अंतरजातीय विवाह कर लिया था |आरोप लगाया कि उसी युवक ने सोनी की हत्या कर दी | पिता के आने के बाद तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा |आपको बता दें कि पिलकिच्छा श्मशान घाट पर मछुआरों ने रविवार की रात मछली मारने के लिए नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे तक जाल फैलाया था उसी जाल में शव फंस गया था |शव के शरीर पर क्रीम कलर का सूट सलवार एवं गले में काले रंग का दुपट्टा लपेटा हुआ था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *