थाना आसपुर देवसरा में सफल कार्यकाल के बाद बघराय थाना का चार्ज मिलने पर निवर्तमान प्रभारी सजंय पांडे का थाना परिसर मे विदाई समारोह आयोजित हुआ।इस दौरान स्टाफ कर्मी और क्षेत्रीय लोगो ने प्रभारी को फूल माला तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें विदा किया।वही थाना प्रभारी की विदाई के दौरान लोग भावुक दिखे।16 महीने 7 दिन थाना प्रभारी आसपुर देवसरा रहे का चार्ज लेने वाले प्रभारी सजंय पांडेय ने बड़ी बड़ी आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया।
गुरुवार देर रात एसपी सतपाल अंतिल ने उनका स्थानांतरण थाना बघराय में कर दिया।
शनिवार को विदाई समारोह में बोलते हुए सजंय पाण्डेय ने कहा कि मेरे सभी स्टाफ कर्मी, मीडिया और जनता ने भरपूर सहयोग और सम्मान दिया ,जिसको मैं ऋणी रहूंगा।विदाई समारोह के दौरान पुलिस के जवानों ने कहा कि निवर्तमान प्रभारी के साथ कार्य कर काफी अनुभव प्राप्त हुआ।लगभग ढेह साल के कार्यकाल में कोतवाल सजंय पांडे ने सभी के दिलों में जगह बनाई। इस दौरान सभी पुलिस कर्मियों ने उन्हें उपहार भेंट किए।
इस मौके पर वंशीधर राय अंजनी सिंह उमेश सिंह माधवेश सूरज सिंह भीम राव पावन कुमार आदि पुलिस कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र लोग देवेंद्र मिश्रा विजय मिश्रा महेंद्र मिश्रा तथा भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे
