केबीसी पहुंची जौनपुर की बेटी अर्चना
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
नागेंद्र कुमार तिवारी
जिला संवाददाता:- तीखी आवाज, जौनपुर,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती|
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती | शदी के
महानायक अमिताभ बच्चन को यह पंक्तियां कहते हुए आपने कई बार सुना होगा |इन्हीं पंक्तियों को आत्मसात करते हुए अर्चना राहुल उपाध्याय ने अपने ज्ञान की बदौलत मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में जगह बनाने में कामयाब रही |अभी तक वह पांच सवालों का जवाब देते हुए 12 लाख 50 हजार के पड़ाव को पार कर ली है |वह मडियाहू के एटाएं पर रा व गांव की मूल निवासी है| इस चैन से उनके परिवार में जश्न का माहौल है| अर्चना ने केबीसी तक पहुंचने के लिए कई परीक्षाएं पास की अंत में फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज उत्तर देकर वह हार्ट सीट पर पहुंचने में कामयाब हुई |बुधवार को उन्होंने एपिसोड में हॉट सीट पर बैठकर पूछे गए पांच प्रश्नों का सही जवाब देते हुए ₹1250000 रुपए जीती| दूसरा सो उनका बृहस्पतिवार को भी आगे सवालों का जवाब देगी |अर्चना वर्ष 2021 से ही केबीसी में जाने के लिए प्रयास करती रही |3 वर्षों बाद उसकी मेहनत रंग लाई और में पहुंचने में कामयाब हो गई| उन्होंने इस कामयाबी की उपलब्धि अपने पति डॉक्टर राहुल उपाध्याय ,मां गीता पांडे, और पिता ओमकार पांडे ,को दी अर्चना एमए बीएड तक शिक्षा हासिल की है |उन्होंने कहा कि मैं अपने पिताजी का सपना साकार किया| वर्तमान में वह अपने पति के साथ नवी मुंबई के तलोजा में रहती है|