NH 731 फोर लेन बाईपास पर कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर सभी लोग सुरक्षित सुल्तानपुर रोड ढकवा मोड़ पर हुई घटना
प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा फोरलेन बाईपास पर सुल्तानपुर की तरफ से आ रही कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई है यह घटना ढकवा मोड़ पर हुई है सभी लोग सुरक्षित हैं कार का नंबर यूपी 70 जी एल 0039 तथा ट्रक का नंबर यूपी 70 एफ टी 5398 है तथा मौके पर थाना आसपुर देवसरा 100 नंबर आ चुकी है तथा जो उचित कार्रवाई हो हो रही है
अनिल कुमार मिश्र पट्टी प्रतापगढ़