*डायट जौनपुर में मा. मंत्री श्री गिरीश चन्द यादव जी ने बहुमंजिला-बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन के लिए चिन्हित भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण l*
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. राकेश सिंह के अनुरोध पर मा. गिरीश चन्द यादव राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ प्र सरकार द्वारा डायट के प्रशिक्षुओं हेतु बहुमंजिला-बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल दिया गया है l जिसके लिए चिन्हित भूमि का स्वयं मा. मंत्री जी द्वारा औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा यथाशीघ्र कार्य को प्रारम्भ करनें व कार्य को ससमय पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किया गया l इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा चिन्हित भूमि का माप लिया गया lइस माप में 490 वर्ग मीटर की जमीन निर्माण के लिए उपयुक्त पाई गई । गौरतलब है कि इस बहुमंजिला-बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल में विभिन्न खेलों के लिए कोर्ट का निर्माण कराया जाएगा।माननीय मंत्री जी द्वारा प्रशिक्षुओ के हॉस्टल का भी निरीक्षण किया एवं हॉस्टल की मरम्मत के लिए स्वीकृति प्रदान करने हेतु डी सी सिविल से एस्टीमेट के साथ मांगपत्र भेजने के निर्देश दिए ।
माननीय मंत्री जी ने इस अवसर पर कक्षाओं का भी अवलोकन किया, सभी कक्षाओं में पठन-पाठन ,पुस्तकालय,सुसज्जित कक्ष एवं डायट के सम्पूर्ण कायाकल्प को देखकर माननीय मंत्री जी ने डायट के उपशिक्षानिदेशक/प्राचार्य श्री राकेश सिंह एवं वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मनीष कुमार सिंह की भूरि-2 प्रशंसा की । इस अवसर पर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मनीष कुमार सिंह ,प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डा आर एन यादव ,समस्त डायट प्रवक्ता एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे l