*’ना नियम,ना कानून,चल रही थी कोचिंग सेंटर, मुखर्जी नगर आग मामले में पुलिस का खुलासा*
*तीखी आवाज*
नई दिल्ली*
*संवाददाता: सत्य प्रकाश*
आपको बता दें दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में लगी आग के बारे में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस एफ आई आर में पता चला है, कि बिल्डिंग में आग बुझाने के कोई उपकरण नहीं थे, और छत पर बने टैंक में पानी भी नहीं था, इमारत में लगे अग्निशमन हाइड्रेट पुराने लगे थे, जो काम करने की स्थिति में बिल्कुल नहीं थे।
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग में आग लगने का मामला गरमा गया है। एक दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने स्थानीय अथारिर्टी से जवाब मांगा है। इस बीच इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जिसमें कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। और बिल्डिंग को लेकर बड़ी लापरवाही बरतने जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
एफआईआर में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है घटनास्थल भंडारी भवन मुखर्जी नगर का निरीक्षण किया और पाया कि भवन में फायर से लेकर सुरक्षा तक से संबंधित पर्याप्त उपाय नहीं किए गए है। भवन की छत पर लगी टंकी में पानी बिल्कुल नहीं था। भवन में लगे फायर हाइड्रेंट पुराने प्रतीत हो रहे हैं चालू हालत में नहीं है। बिल्डिंग में स्मोक डिटेक्टर भी नहीं लगे हुए है। वेडिंग मालिक नरेंद्र कुमार और कोचिंग सेंटर के मालिक शिवेश मिश्रा और एसएस भारती ने फायर से लेकर सुरक्षा तक के पर्याप्त उपाय नहीं किए और कोचिंग क्लासेज चला के प्रथम दृष्टया अपराध किया है।इन सभी पर धारा ३३६,३३७,३३८,१२०बी,३४, के तहत कार्रवाई की गई है।
*’ना नियम,ना कानून,चल रही थी कोचिंग सेंटर, मुखर्जी नगर आग मामले में पुलिस का खुलासा*
