उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 100 रुपए देकर के जुड़वा सकते हैं बिजली कनेक्शन।
============================
सुशील कुमार शुक्ल
जिला संवाददाता तीखी आवाज, लखनऊ,

_________________________________
गर्मी को देखते हुए यूपी सरकार ने बिजली कस्टमर को बहुत बड़ी राहत दी है। अगर बिजली बिल बकाया और चोरी के वजह से कनेक्शन काटा गया है, तो 100 रुपए देकर के फिर से कनेक्शन जुड़वा सकता है। 31 जुलाई तक इस योजना का लाभ मिल सकता है। उत्तर प्रदेश के पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने यह आदेश जारी किया है। प्रदेश में करीब 1 किलो वाट के करीब 1 करोड़ 30 लाख उपभोक्ता हैं। इसमें कई लाख उपभोक्ता बिजली बिल बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटा गया है। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए विभाग की तरफ से यह सुविधा दी गई है। 16 जून यानी आज से 30 को लागू कर दिया गया है।
अभी तक कनेक्शन कटने के बाद कुल बकाया का 25 फ़ीसदी धनराशि जमा करना अनिवार्य होता था। इसके अलावा विभाग कनेक्शन काटने हुआ जोड़ने का पैसा लेता था। इसमें दोनों मिलाकर लगभग 600रुपए अतिरिक्त देने पड़ते थे। अब केवल 100 रुपए देकर के कनेक्शन जुड़वाया जा सकता है। यानी 25 फ़ीसदी पैसा जमा करना का अनिवार्य भी खत्म कर दिया गया है। इस नियम के बाद सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण उपभोक्ताओं को होगा। ग्रामीण इलाकों में करीबन एक करोड़ उपभोक्ता हैं। जो 1 किलो वाट के अंतर्गत आते हैं। पिछले 1 महीने से वसूली को लेकर के विभाग की तरफ से व्यापक अभियान चलाया गया है। इसमें कनेक्शन काटने के बाद उसको जोड़ा नहीं गया।