आत्मा की शांति के लिए हुआ शोक सभा का आयोजन :-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
तीखी आवाज़
संवाददाता – प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
शाहगंज :कोतवाली में तैनात “प्रभारी निरीक्षक” आदेश कुमार त्यागी की पुत्री “गौरी त्यागी” के निधन पर सोमवार की शाम को कोतवाली परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया |
आपको बता दें की क्षेत्र के संभ्रांत जन एवं पुलिस कर्मियों ने “गौरी त्यागी”की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए | “क्षेत्राधिकारी” केवी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में मौजूद सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण करते हुए भगवान से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए |और इस मौके पर “निरीक्षक “जनार्दन यादव “उपनिरीक्षक” वरुण देव राय ,सलीम खान ,अनिल मोदनवाल, रेहान, टिंकू अग्रहरी, मनीष सिंह, मोहम्मद शाहिद एवं भारी संख्या में व्यापारी गण एवं सम्मानित लोग उपस्थित रहे |
