*बदलापुर बीरभानपुर निवासी आनंद शुक्ला का डिप्टी एसपी के पद पर हुआ चयन गांव में खुशी का माहौल*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता तीखी आवाज़ बदलापुर जौनपुर मंगलवार 11 अप्रैल 2023:-
विकासखंड बदलापुर के ग्राम पंचायत बीरभानपुर निवासी हरिशंकर शुक्ला के पुत्र आनंद शुक्ला का चयन डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है। तीन भाइयों में आनंद शुक्ला सबसे छोटे हैं। बड़े भाई सरोज शुक्ला प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं तो दूसरे भाई मनोज कुमार शुक्ला मुंबई में आयकर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। आनंद शुक्ला की प्राथमिक शिक्षा दीक्षा क्षेत्र के श्री बजरंग इंटर कॉलेज में हुई है। इसके बाद उन्होंने प्रयागराज विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण किया है। इससे पहले आनंद शुक्ला का चयन सब रजिस्ट्रार के पद पर हुआ था। वह इस समय वाराणसी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उच्च पद पाने के बाद भी उन्होंने अपने प्रयास को नहीं छोड़ा, और शिक्षा को ही मूल मंत्र समझा ।जिसका श्रेय उन्होंने अपने परिजन व स्कूल के गुरुजनों को दिया है। श्री शुक्ला जी के परिवार से जुड़े हमारे शाहगंज संवाददाता प्रेम शर्मा ने भी घर पहुंचकर बधाइयां दी।