*जौनपुर में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले* *आठ अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी*

*जौनपुर में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले*
*आठ अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*


जौनपुर। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने शुक्रवार को आठ पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें पांच चौकी प्रभारी भी शामिल हैं।

एसपी द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार, कई थानों और चौकियों के प्रभारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
*तबादलों की पूरी सूची*

उप-निरीक्षक संतोष सिंह को भंडारी थाना कोतवाली चौकी प्रभारी के पद से हटाकर लाइन बाजार थाना की जेल चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

वरिष्ठ उप-निरीक्षक संतोष यादव को मड़ियाहूं थाना से स्थानांतरित कर भंडारी थाना कोतवाली चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

उप-निरीक्षक राम विलास को सिकरारा थाना की झिम्मलगंज चौकी से शाहगंज थाना की बीबीगंज चौकी में तैनाती मिली है।

उप-निरीक्षक सैयद हसन जाफर रिजवी को शाहगंज थाना की इमरानगंज चौकी से स्थानांतरित कर सिकरारा थाना की झिम्मलगंज चौकी भेजा गया है।

उप-निरीक्षक अरविंद सिंह, जो पहले लाइन बाजार थाना की जेल चौकी के प्रभारी थे, अब शाहगंज थाना की कस्बा शाहगंज चौकी में कार्यभार संभालेंगे।

उप-निरीक्षक विनोद कुमार को शाहगंज थाना की कस्बा शाहगंज चौकी से हटाकर इमरानगंज चौकी भेजा गया है।

उप-निरीक्षक मनोज राय को जलालपुर थाना से स्थानांतरित कर सुरेरी थाना की कस्बा सुरेरी चौकी में तैनात किया गया है।

महिला प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा सिंह को जलालपुर थाना से लाइन बाजार थाना भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह तबादला प्रक्रिया प्रशासनिक सुचारुता और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिकोण से की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए पदस्थ अधिकारी जन शिकायतों के निस्तारण और अपराध नियंत्रण में और अधिक प्रभावी भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *