*50 हजार का इनामी वाकिफ एनकाउंटर में ढेर, आजमगढ़ में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई*
*रिपोर्ट –प्रशांत तिवारी*
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को शुक्रवार की सुबह बड़ी सफलता मिली है। ₹50 हजार के इनामी शातिर अपराधी वाकिफ को आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा गांव में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह कार्रवाई एसटीएफ, स्वाट टीम और दो थानों की पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
मुठभेड़ के दौरान वाकिफ के तीन साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि वांछित बदमाश वाकिफ रौनापार इलाके में छिपा है। सूचना के बाद गुरुवार देर रात से ही क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जब पुलिस टीम ने जोकहरा पुल के पास घेराबंदी की, तो वहां मौजूद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वाकिफ को गोली लग गई। उसे सीएचसी हरैया ले जाया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
*वाकिफ पर दर्ज थे 44 मुकदमे*
पुलिस के अनुसार, वाकिफ फूलपुर (आजमगढ़) का निवासी था। उस पर गौ-तस्करी, लूट, चोरी, धोखाधड़ी समेत 44 आपराधिक मामले दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने ₹50,000 का इनाम घोषित किया था।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने खोखे, कारतूस और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की है। अधिकारियों ने बताया कि फरार अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
