*बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्त्ता बूथ बूथ गाँव गाँव संगठन को मजबूती से सशक्त बनाने में जुटे*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
बहुजन समाज पार्टी 190 विधानसभा लम्भुआ सुल्तानपुर के अंतर्गत सेक्टर नंबर 9 पूरे बाघ राय बूथ संख्या 76 भारथी पुर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुश्री मायावती जी के दिशा निर्देश पर बूथ चलो अभियान एस ए आर तथा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के पुण्यतिथि 9 अक्टूबर को ऐतिहासिक महारैली के सफल कार्यक्रम होने पर धन्यवाद एवं आभार प्रकट एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुश्री मायावती जी के जन्मदिन को आर्थिक सहयोग एवं जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई चर्चा में विधानसभा प्रभारी मेवालाल भास्कर विधानसभा कोषाध्यक्ष सुदर्शन गौतम मंगल प्रसाद सुशील शर्मा पंकज कुमार कुलदीप श्री राम सुशील गौतम दिव्यांश दीपक कुमार अमलेश कुमार कंचन देवी गीता देवी सुशीला देवी आदि सेक्टर एवं बूथ के पदाधिकारी उपस्थित रहे भारत चुनाव आयोग के द्वारा घोषित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक चल रहा है जिसमें सभी मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन करें अपने-अपने b l 0 से संपर्क करें जय भीम चर्चा में सभी लोगों ने संकल्प लिया की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़ कर आगामी पंचायत चुनाव तथा 2027 विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव जीतकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुश्री मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाएंगे बाबासाहेब अमर रहे मान्यवर कांशीराम साहब अमर रहे बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद बहन सुश्री मायावती जी जिंदाबाद माननीय आकाश आनन्द जिंदाबाद बीएसपी की क्या पहचान नीला झंडा हाथी निशान वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा 2027 में 403 सीट पर तैयारी है 226 सीट हमारी है जय भीम
