*पुरानी रंजिश की चाकू बाजी में महिला हुई घायल*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर -प्रेम शर्मा
शाहगंज के पखनपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार को हुई चाकू बाजी की एक घटना ने पूरे क्षेत्र में हड कम्प पर मचा दिया |इस हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई |पीड़िता ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने न केवल हमला किया बल्कि नगदी समेत जेवरात भी लूट ले गए|
आपको बताते चलें की यह घटना उस समय हुई जब सबरहद गांव निवासी जैनुद्दीन अपनी पत्नी किताबुन्निशा के साथ मोपेड पर सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर थाना अंतर्गत राहुल नगर से वापस लौट रहे थे| पीजी कॉलेज के समीप दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने उन्हें रोका और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिए| विरोध करने पर हमलावरों ने किताबुन्निशा के सिर पर चाकू से हमला कर दिया | जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई |सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और हमलावरों की तलाश में जुट गई |पीड़ित के अनुसार हमलावरों में तीन की पहचान हो चुकी है जबकि दो अज्ञात हैं| पीड़ित जैनुद्दीन ने बताया कि अंबेडकर नगर के जनपद जलालपुर थाना अंतर्गत सोमगांव निवासी फिरोज ने सबरहद गांव में जमीन खरीदी थी और जैनुद्दीन ने फिरोज को जमीन खरीदने के लिए दो लाख रूपये दिए थे| जब फिरोज ने पैसे वापस नहीं किये तो दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई, आरोप है कि इसी रंजिश के चलते फिरोज ने अपने दो पुत्रों अफजल, सलमान एवं दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया|
