*थाना मछलीशहर पुलिस ने 1 किलो 760 ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्तागण को किया गिरफ्तार-*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता- तीखी आवाज, 24.com मछली शहर*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर, श्री अशेषनाथ सिंह मय हमराही कर्मचारीगण व उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव मय हमराह हे0का0 धर्मदत्त यादव, का0 सुनील कुमार व महिला आरक्षी कामिनी सिह द्वारा आज दिनांक 18.04.2024 को नेशनल हाईवे से कोढा ग्राम को जाने वाली खडंजा मार्ग से दो अभियुक्तागण क्रमशः 1. निशा पत्नी गुड्डू निवासी कुछमुछ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 48 वर्ष तथा 2. राबिया उम्र करीब 34 वर्ष पत्नी मुन्नौवर निवासी कोसड़ा पोस्ट दरियापुर नेवादा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ हालपता पुत्री हारून ग्राम कुछमुछ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता निशा उपरोक्त के कब्जे से 840 ग्राम तथा अभियुक्त राबिया उपरोक्त के कब्जे से 920 ग्राम अवैध गांजा कुल 1 किलो 760 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्ता को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से मा0 न्याया0 द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार जौनपुर भेजा गया ।
*थाना मछलीशहर पुलिस ने 1 किलो 760 ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्तागण को किया गिरफ्तार-*
