*कड़ाके की ठंड में प्रशासन का मानवीय चेहरा लम्भुआ में एसडीएम व तहसीलदार ने बांटे कंबल*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तहसील लम्भुआ प्रशासन आगे आया है। उपजिलाधिकारी लम्भुआ गामिनी सिंगला एवं तहसीलदार प्रांजल तिवारी के नेतृत्व में तहसील परिसर में बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस सराहनीय पहल से ठंड से जूझ रहे गरीबों को बड़ी राहत मिली है।
जानकारी के अनुसार, ठंड के प्रकोप को देखते हुए एसडीएम गामिनी सिंगला ने तहसीलदार के साथ मिलकर न केवल तहसील स्तर पर कंबल वितरण किया, बल्कि तहसील के सभी लेखपालों को उनके-उनके कार्यक्षेत्र के गांवों में वितरण के लिए कंबल उपलब्ध कराए। लेखपालों को निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्र के वास्तविक जरूरतमंद, गरीब, असहाय, वृद्ध और बेसहारा लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कंबल वितरित करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति ठंड में राहत से वंचित न रहे।
तहसील परिसर में आयोजित वितरण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम और तहसीलदार ने स्वयं जरूरतमंदों के हाथों में कंबल देकर प्रशासन की संवेदनशीलता का परिचय दिया। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। लोगों ने एसडीएम गामिनी सिंगला और तहसीलदार की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके इस मानवीय कार्य के लिए दुआएं दीं।
एसडीएम गामिनी सिंगला ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। तहसील प्रशासन का प्रयास है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राहत से वंचित न रहे। प्रशासन के इस प्रयास को स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी सराहनीय बताया है।
