*खेतासराय–खुटहन मार्ग के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 22.15 करोड़ की स्वीकृति*
*********************
*संवाद: विजेंद्र यादव*
खुटहन/जौनपुर। जिले को एक महत्वपूर्ण सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश शासन ने खेतासराय से खुटहन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 2215.57 लाख रुपये (22.15 करोड़ रुपये) की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रस्तावित सड़क की कुल लंबाई लगभग 9.5 किलोमीटर होगी।

यह स्वीकृति खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव के अथक प्रयासों का परिणाम बताई जा रही है। लंबे समय से खुटहन और खेतासराय क्षेत्र के लोग इस मार्ग के निर्माण और चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे।
यह मार्ग दो महत्वपूर्ण सड़कों को आपस में जोड़ता है, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी और आमजन को आवागमन में सुविधा मिलेगी। सड़क के चौड़ीकरण से व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होने की उम्मीद है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने खेतासराय–खुटहन मार्ग को स्वीकृति प्रदान करने के लिए जौनपुर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास को नई गति देगी।
