महमूदपुर में नवनिर्मित बने आंगनवाड़ी केंद्र का खंड विकास अधिकारी बदलापुर ने किया औचक निरीक्षण

*महमूदपुर में नवनिर्मित बने आंगनवाड़ी केंद्र का खंड विकास अधिकारी बदलापुर ने किया औचक निरीक्षण*

*********************

*संवाद :शिवपूजन मिश्रा*

सिगरामऊ। बदलापुर विकासखंड की महमूदपुर ग्राम पंचायत में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र का खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और कार्यों का जायजा लिया।

निरीक्षण के बाद बीडीओ ने केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से साफ-सफाई, भवन की गुणवत्ता, उपलब्ध संसाधनों और बच्चों व महिलाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।

बीडीओ ने कहा कि जिले के सीमावर्ती गांव होने के बावजूद महमूदपुर ग्राम पंचायत ने उत्कृष्ट कार्य कर सर्वांगीण विकास का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने अन्य ग्राम प्रधानों को भी इस मॉडल से प्रेरणा लेने की बात कही।

निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान संजय सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी रणजीत सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर ग्राम सभा के किसान शिवनाथ विश्वकर्मा ने खंड विकास अधिकारी को हल भेंट किया। मीडिया से बातचीत में बीडीओ ने ग्राम पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की।

मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश तिवारी, विशंभर नाथ पांडेय, मनीष यादव, प्रधान संतोष सिंह, राजू सिंह, मनीष सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, सब इंस्पेक्टर अब्दुल ओहाब, कांस्टेबल अभिषेक सिंह, कांस्टेबल रोहित चौहान, लेखपाल लालचंद पांडे, आंगनवाड़ी कार्यकत्री रेखा मौर्य, अंजू, गुड्डू यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *