*कुशहा, अटोली ,खमपुर में मानक विहीन सड़क निर्माण*
*ग्रामीणों का कड़ाविरोध, कार्य रोका*
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ क्षेत्र के कुशहा, अटोली ,खमपुर गांव में हो रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने मानक विहीन बताते हुए रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि दिन में किए जाने वाले कार्य को ठेकेदार की ओर से रात में कराया गया और निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मोटाई मानक के अनुसार 2 इंच होनी चाहिए, जबकि मौके पर मात्र 1 इंच से कुछ अधिक की परत बिछाई गई है। नाराज ग्रामीणों ने सड़क की परत को अपने हाथों से खोद कर निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठाए।
ग्रामीणों ने कहा कि विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसी स्थिति में कार्य तुरंत रोक दिया जाए। इसी आधार पर ग्रामीणों ने फौरन निर्माण कार्य को बंद कराया।
मीडिया द्वारा पूछे जाने पर जे. नीरज कुमार ने बताया कि वह मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
वहीं, ग्रामीणों ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए निर्माण कार्य शुरू न करने की चेतावनी दी।
विरोध के दौरान ग्राम प्रधान धनंजय सिंह उर्फ रानू, महेंद्र प्रताप सिंह, लाला हरिजन, बबलू हरिजन, सौरभ सिंह, मोनू सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सिकंदर मौर्य समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
