थाना-सिगरामऊ पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा युवक की बरामदगी

*थाना-सिगरामऊ पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा युवक की बरामदगी*

*पुलिस की सक्रियता की हो रही क्षेत्र में सराहना*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ प्रभारी निरीक्षक सै० हुसैन मुन्तजर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में थाना-सिगरामऊ की पुलिस टीम के द्वारा शिकायतकर्ता श्री विष्णु देव तिवारी पुत्र गौरीशंकर तिवारी, निवासी-ग्राम-डडारी, थाना-सिगरामऊ, जनपद-जौनपुर के द्वारा दिनांक-28.11.2025, को समय-16.30, बजे दी गयी सूचना कि आज दिनांक-28.11.2025 को समय-15.00, बजे मेरा लङका विपिन कुमार तिवारी, उम्र करीब 30, वर्ष साईकिल लेकर कहीं चला गया है बहुत खोजने पर भी कोई पता नही चल पा रहा है, जिस सूचना थाना सिगरामऊ की पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सर्विलांस व मैनुवल तरीके से गुमशुदा का पता लगाकर कुछ ही घंटे में थाना-करौंदीकला, जनपद-सुल्तानपुर से सकुशल बरामद कर थाना हाजा पर लाकर आवेदक श्री विष्णु देव तिवारी पुत्र गौरीशंकर तिवारी, निवासी-ग्राम-डडारी, थाना-सिगरामऊ, जनपद-जौनपुर को सकुशल सुपुर्द कर रुकसत मुहाल किया गया। आपको बताते चलें कि उक्त परिवार में कल शादी की रस्म है जिसमें पूरा परिवार गम में डूबा हुआ था विपिन कुमार की सकुशल बरामदगी से पुन: खुशियां वापस लौट आई है परिवार जनों सगे संबंधियों तथा ग्राम वासी सत्य प्रकाश तिवारी, अजय तिवारी, राधेश्याम तिवारी, जनार्दन तिवारी, सभाजीत तिवारी तथा क्षेत्रीय जनों में प्रधान दिनेश मिश्रा, गिरीश चंद्र मिश्रा, पूर्व प्रधान रामनारायण मिश्र, गुड्डू मिश्रा पंकज सिंह, विनोद सिंह ने पुलिस की सक्रियता की सराहना करते हुए बरामद करने वाली पुलिस टीम को बधाइयां दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *