ट्रस्ट ऑफ पीपल द्वारा लगाया गया प्रशिक्षण शिविर

*ट्रस्ट ऑफ पीपल द्वारा लगाया गया प्रशिक्षण शिविर*

 

*स्वयं सहायता समूह की 38 महिलाओं को दिया गया उद्यमिता विकास प्रशिक्षण*

**************”******

*संवाद :शिवपूजन मिश्रा*

सिंगरामऊ। क्षेत्र के महमूदपुर ग्राम पंचायत में ट्रस्ट ऑफ पीपल के तत्वावधान में ग्राम प्रधान संजय सिंह के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह की 38 महिलाओं को उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना तथा ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा देना रहा।

शिविर में प्रशिक्षक अभिषेक सिंह, WASH के ट्रेनर दिनेश चंद्र पांडे, दीपक सिंह सहित अन्य विशेषज्ञों ने मुर्गी पालन, बकरी पालन, हार्पिक, फिनायल, अगरबत्ती निर्माण, ब्यूटी पार्लर संचालन समेत कई कुटीर उद्योगों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से उत्पादन और विपणन के तरीके भी प्रदर्शित किए।

प्रेस वार्ता में प्रशिक्षकों ने बताया कि ट्रस्ट ऑफ पीपल ने महमूदपुर ग्राम पंचायत को गोद लिया है और यहां के साथ-साथ आसपास की ग्राम पंचायतों में भी महिलाओं के लिए ऐसे प्रशिक्षण शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।

 

ग्राम प्रधान संजय सिंह ने प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के सुदूर व सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह के प्रशिक्षण शिविर महिलाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएंगे। इससे ग्राम पंचायत की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार के भरण-पोषण में सहयोग कर सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *