*राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयानक सड़क हादसा, पर्यटकों से भरी ट्रैवलर में ट्रक की टक्कर, कई घायल*
*********************
*अरुण जायसवाल ( जिला ब्यूरो)*
 
जौनपुर-लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीहीपुर स्थित श्री कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, पर्यटकों को लेकर जा रही एक फोर्स ट्रैवलर को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वाहन में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना ओवरब्रिज के समीप हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर वाहन के पुर्जे व मलबा बिखर गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त सफेद रंग की ट्रैवलर “R.S. Tour & Travels” के नाम से संचालित थी, जिसमें सवार सभी यात्री आंध्र प्रदेश के निवासी हैं और वे धार्मिक या पर्यटन यात्रा पर निकले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कई यात्री सड़क किनारे और डिवाइडर पर घायल अवस्था में पड़े दिखाई दिए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को सड़क से हटाने में मदद की।
सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र भेजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। वहीं, फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह हादसा एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्री सुरक्षा और भारी वाहनों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रात्रि समय में तेज रफ्तार ट्रकों पर नियंत्रण और गश्त बढ़ाने की मांग की है।

 
									 
		 
		 
		