*सिगरामऊ में विधायक ने किया जल जीवन मिशन की टंकी का उद्घाटन*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ
 
स्थानीय बाजार में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पेयजल टंकी का उद्घाटन बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, जल निगम (ग्रामीण), जौनपुर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सहायक अभियंता शरद श्रीवास्तव ने विधायक का बुके और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हर घर नल, हर घर जल योजना के माध्यम से सरकार जनहित में ठोस कदम उठा रही है। विकास कार्यों को गति देना ही सरकार की प्राथमिकता है।
इस मौके पर जल जीवन मिशन विभाग से राहुल गौतम, मनीष सिंह, साजिद खान, सनी गुप्ता, तथा क्षेत्र से कुंवर मृगेंद्र सिंह शिव बाबा, धर्मेंद्र सिंह प्रधान, पंकज सिंह, वरुण सिंह, केशव यादव, जेलर मौर्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

 
									 
		 
		 
		