छह माह तक लगातार टीबी मरीजों को पोषाहार : डॉ अंजू सिंह

जनपद से टीबी का पूरी तरह से सफाया होने तक जारी रहेगा अभियान: सीएमओ
टीबी मुक्त अभियान में 110 मिलियन से अधिक की स्क्रीनिंग, चार लाख से अधिक का उपचार शुरू: डॉ.राकेश कुमार यादव
सिंगरामऊ (जौनपुर)। सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ स्थित मुख्यालय पर शनिवार को 152 टीबी उपचाराधीनों को पोषाहार वितरित किया गया। इसमें अप्रैल माह में गोद लिए गए 68 मरीजों को छठीं बार तथा मई, जून, जुलाई के 84 मरीजों को पहली बार पोषाहार बांटा गया ।
बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान तब तक जारी रखेगा, जब तक कि जनपद से टीबी का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एक जनवरी से वल्नरेबल जनसंख्या में से उच्च जोखिम वाले टीबी मरीजों को खोजने के लिए व्यापक अभियान चला रहा है। सभी ब्लॉकों में हाई रिस्क पापुलेशन का चयन पूर्ण कर 31 जुलाई तक कुल 7008 टीबी रोगियों की खोज कर ली गई है और इन सभी का उपचार किया जा रहा है।
निःक्षय मित्रों के माध्यम से उन्हें पोषक सामाग्री दी जा रही है, ताकि वह शीघ्र स्वस्थ हो सकें। उन्होंने टीबी मरीजों को समय से पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की प्रमुख डॉ अंजू सिंह का प्रशंसा की। बोलीं कि ऐसे संगठनों से मिलने वाली पोषण सामाग्री की मदद से मरीजों के उपचार में सफलता की दर 95 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि दवाएं नि: शुल्क मिलतीं हैं। इसलिए इलाज एवं दवा के लिए पैसा मांगने पर उन्हें फोन करने की सलाह दी। अंत में लोगों की मांग पर उन्होंने टीबी हारेगा, देश जीतेगा, एक दिन गाकर टीबी मरीजों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि टीबी से होने वाली मृत्यु दर पांच प्रतिशत से घटकर 2.6 प्रतिशत पर आ गई है।
विशिष्ट अतिथि गांधी स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज समोधपुर में मध्य एवं आधुनिक इतिहास विभाग में प्रोफेसर तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राज्यपाल निर्देशित गांव गोद कार्यक्रम के समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव ने हर क्षेत्र में बढ़ती महिलाओं की भागीदारी का उल्लेख करते हुए ठाकुरबाड़ी संस्था तथा संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद को टीबी मुक्त कराने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने बताया कि सरकार के इस कार्यक्रम में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति पूरी तरह से समर्पित है। उपचाराधीन सभी टीबी मरीज को लगातार छह माह तक पोषाहार देकर उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि टीबी उपचाराधीनों को जागरूक करने के साथ ही उनके परिवार की संस्था काउंसलिंग भी करती है। कार्यक्रम में टीबी से स्वस्थ हो चुके लोगों ने अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डॉ.राकेश यादव, संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत विनीता-अनीता ने गाया। कार्यक्रम का संचालन गौरव मिश्रा और सौम्या सिंह ने किया। इस अवसर पर रमापति यादव, आदर्श दूबे, बदलापुर के एसटीएस तरुण कुमार, लालमनी मिश्रा, मंजू सिंह, नेहा सिंह, जबीं, सत्यजीत मौर्य सद्दाम, शकुंतला देवी सहित सभी गोद लिए गए टीबी मरीज उपस्थित रहे।