*आकाशीय बिजली की चपेट में आनेसे नवयुवक की मौत*
*दादा को पाही पर खाना देने जा रहा था नवयुवक*
माता चरण पाण्डेय
बरईपार
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बरई पार निवासी छोटू सिंह पुत्र शंफू सिंह (पूर्व प्रधान) उम्र लगभग 18 वर्ष घर से कुछ दूर पर स्थित पाही पर अपने दादा को खाना देने जा रहा था कि तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के दौरान बादलों की तेज चमक और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं घटना की खबर परिजनों को लगते ही घर में कोहराम मच गया, तथा उक्त दैवीय आपदा की हृदय विदारक घटना से क्षेत्रीय जनों में शोक की लहर दौड़ गई। इस वर्ष बरसात के मौसम में पहले की अपेक्षा वज्रपात की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है।
