*प्रतापगढ़ /आसपुर देवसरा शोभनाथ अध्यक्ष व शिव प्रसाद वर्मा महामंत्री निर्वाचित हुए*
संवाददाता अनिल मिश्र
बीआरसी आसपुर देवसरा में रविवार को उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक )शिक्षक संघ के प्रान्तीय मंडल के निर्देश पर ब्लाक इकाई आसपुर देवसरा का निर्वाचन सुबह 9 बजे से पूर्व कार्यक्रम अनुसार सम्पन्न हुआ।जिसमें जिला कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष शाहआलम महामंत्री राजेश सरोज व निर्वाचन पर्यवेक्षक अर्जुन द्वारा निर्वाचन सम्पन्न कराया गया।जिसमें 127 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।जिसमें शोभनाथ यादव को अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक60 मत मिले वहीं दूसरे स्थान पर डा.मनीष कुमार 47मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।तीसरे स्थान पर राम यश सरोज को महज 24मत मिले ।वही महामंत्री पद हेतु शिव प्रसाद वर्मा को 77मत मिले व शौकत अली को 50मत मिले ।निर्वाचन अधिकारी अर्जुन ने अध्यक्ष पद के लिए शोभनाथ यादव व महामंत्री पद के लिए शिव प्रसाद वर्मा को विजयी घोषित किया ।रमेश कुमार यादव कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।उपस्थित लोगों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया ।इस दौरान सन्तोष कुमार सिंह,रफीक अहमद,महेन्द्र यादव,राजेश यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।