*दूध पिलाती माँ बच्चे को बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत*

*दूध पिलाती माँ बच्चे को बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत*

प्रेम शर्मा

सोमवार सुबह सड़क किनारे डेढ़ साल के बच्चे को दूध पिलाती माँ बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच ट्रैक्टर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया।घायल मां-बेटे को सीएचसी करौंदीकला ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़ मौके से भाग निकला।

 

हादसा करौंदीकला क्षेत्र के गौरा टिकरी गांव में हुआ। मूल रूप से जौनपुर जिले के खुटहन स्थित संजरपुर गांव निवासी सज्जाक की पत्नी नाजमा बानो (32) के पिता मो. नन्हें करौंदीकला के पहाड़पुर कला गांव में रहते हैं। रविवार को मो. नन्हें की छोटी पुत्री की गोद भराई का कार्यक्रम था। उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नाजमा रविवार को अपने पुत्र उवैद (डेढ़ वर्ष) को लेकर देवर मो. कैफ के साथ मायके आई थीं।

 

सोमवार सुबह 11 बजे नाजमा व उनके पुत्र उवैद को लेकर मो. कैफ बाइक से जौनपुर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में गौरा टिकरी गांव के पठखौली मोड़ के पास नाजमा ने मो. कैफ से बाइक रोकने को कहा। बाइक रुकने के बाद नाजमा अपने बच्चे को दूध पिलाने लगी। इसी बीच करौंदीकला की तरफ से आ रहा ईंट से लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। ट्रैक्टर सीधे नाजमा व उवैद को रौंदते हुए आगे जाकर पेड़ से टकराकर सड़क के किनारे स्थित गड्ढे में पलट गया।

 

दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। गंभीर हालत में नाजमा व उनके बेटे उवैद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौंदीकला ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे ने बताया कि मो. कैफ की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह खुद को खलासी बता रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

देवर मो. कैफ का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चला रहा था। उनकी भाभी सड़क के किनारे बैठकर अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से भाभी व भतीजे पर ट्रैक्टर चढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *