डोभी मोहल्ला में मंगलवार की रात पशुशाला में आग लगने से पशु पालक समेत तीन मवेशी झुलसे
प्रेम शर्मा
जौनपुर नगर के खेतासराय डोभी मोहल्ला में मंगलवार की रात पशुशाला में आग लगने से पशु पालक समेत तीन मवेशी झुलस गए। जब तक ग्रामीण आग बुझाते पशु शाला पर रखा मड़हा जलकर राख हो चुका था।धुंआस से निकली चिंगारी से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार पशुओं को मच्छरों से बचाव के लिए जितेंद्र कुमार ने पशुशाला में धुंआस जला रखा था। सोने से पहले उन्होंने धुंआस की आग बुझा दी थी। रात्रि में अचानक पशुशाला से आग की लपटें निकलती देख वह शोर मचाते पशुओं को बचाने के लिए दौड़ पड़े। तब तक दो भैंस और एक पड़वा झुलस चुके थे। पशुओं को बचाने के दौरान जितेंद्र भी झुलस गए। पशु एवं पशुपालक का उपचार कराया गया।
