*प्रतापगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण*

*प्रतापगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ में ईद-उल-फितर का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। जिले में सभी नमाज स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस बल

हर जगह मुस्तैद रहा ।जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस बल के साथ विभिन्न स्थानों का दौरा किया। उन्होंने कोतवाली नगर क्षेत्र के भूलियापुल नमाज स्थल, ईदगाह और मस्जिदों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा के मद्देनजर शहर के हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया। सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की गई। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रही। नमाजियों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। रोजेदारों ने भी आपस में गले मिलकर त्योहार की खुशियां साझा कीं। पूरे जिले में त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

*पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पट्टी द्वारा भ्रमणशील रहकर किया गया निरीक्षण*

इसी क्रम में पट्टी कोतवाली क्षेत्र और थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रांतर्गत ईद उल फितर का त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया। मौके पर पट्टी कोतवाल आलोक सिंह और थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह मय फोर्स के साथ उपस्थित रहे । पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार रघुवंशी द्वारा भ्रमणशील रहकर सभी स्थानों का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *