*अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर युवक ने लगाई आग*
प्रेम शर्मा

जौनपुर: सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को गेहूं न बेच पाने से नाराज मनबढ़ युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। गंभीरावस्था में परिवार वाले उपचार के लिए लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के अर्सिया टिकुरिया गांव निवासी 45 वर्षीय विद्या सागर उपाध्याय नशे का आदी था। आए दिन कुछ न कुछ बवाल करता रहता था। मौजूदा समय में गेहूं की फसल की मड़ाई कर खेत में रखा गया था। विद्या सागर चाहता था कि वह गेहूं बेचकर उसका पैसा ले ले। लेकिन परिवार वालों ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। रविवार को दिन में करीब 12 बजे खुद को कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर बाद परिवार के किसी की नजर कमरे में से निकल रहे धुंए पर पड़ी। क्योंकि विद्या सागर ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया था। वह चीखने भी लगा। लोग आवाज सुनकर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर किसी तरह से आग को बुझाए। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले गए जहां डाक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।