*प्रतापगढ़ पुलिस व स्वाट टीम की चेन छीनैती भैंस चोरी और गौकशी करने वाले अभियुक्तों के ऊपर ताबक तोड़ कार्यवाही*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्जनपदीय बदमाश को गोली लगी है। एटीएल ग्राउंड के पास हुई इस मुठभेड़ में घायल बदमाश अरविंद बिंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अरविंद बिंद पर जौनपुर और प्रतापगढ़ में लूट, चोरी और छिनैती समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से लूट के 25 हजार रुपये, एक तमंचा और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देशन में चेन छीनैती, भैंस चोरी व गौकशी करने वाले अभियुक्तों के ऊपर ताबक तोड़ कार्यवाही की जा रही है। जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है। ऐसे ही कार्यवाही के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अरविंद के दाहिने पैर में गोली लगी। वह पट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम देनवा दुबौली का रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।पूछताछ में अरविंद ने कोतवाली देहात और रानीगंज में हुई लूट की वारदातों को कबूल किया है। 4 मार्च को एक महिला की स्कूटी से सोने की चेन लूटने और 28 फरवरी को रानीगंज के सवैया में चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।
Post Views: 445