*सिगरामऊ पुलिस ने एक किशोरी के अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को इनामी पुर मोड़ के पास से किया गिरफ्तार*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
*सिगरामऊ:-*
सिगरामऊ पुलिस ने एक गांव निवासी किशोरी के अपहरण के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त शिवकुमार पुत्र संजय गौतम निवासी ग्राम जमऊपट्टी थाना सिगरामऊ को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिली मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर इनामीपुर मोड के पास से गिरफ्तार कर उसका चालान न्यायालय भेज दिया है।
