*बदलापुर सरोखनपुर गांव के पास फोरलेन पर लग्जरी कार में लगी आग कार बनी आग का गोला* 

*बदलापुर सरोखनपुर गांव के पास फोरलेन पर लग्जरी कार में लगी आग कार बनी आग का गोला*

*************************

शिवपूजन मिश्रा

*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in बदलापुर*

बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास फोरलेन हाईवे पर एक लग्जरी कार में अचानक आग लग जाने से कार धु धु कर जलने लगी और देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार का काफी हिस्सा जल चुका था।मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली गांव निवासी शांतनु सिंह अपने एक मित्र के साथ वाराणसी से फोरलेन मार्ग से लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही सरोखनपुर गांव के पास पहुंचे अचानक चलती कार में आग की लपटे निकलने लगी। जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक आग ने कार को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया था। घटना की की सूचना पर बदलापुर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *