*अनुराग यादव के हत्यारो की जमीन की हुई पैमाइश, बंजर जमीन पर बना मिला घर*

*अनुराग यादव के हत्यारो की जमीन की हुई पैमाइश, बंजर जमीन पर बना मिला घर*

*************************

अरुण कुमार जायसवाल

*जिला संवाददाता तीखी आवाज 24.in बदलापुर*

गौराबाद शाहपुर चर्चित अनुराग यादव हत्याकांड के हत्या आरोपियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वहीं प्रशासन द्वारा हत्या आरोपियों की विवादित जमीन की पैमाइश कराई गई जिसमें विवादित जमीन व हत्या आरोपियों का घर बंजर जमीन में पैमाइश के दौरान मिला। अब देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रशासन ने अनुराग के हत्यारोपी रमेश यादव के मकान की जमीन का सोमवार को सीमांकन कराया। इस मौके पर एसडीएम सदर पवन कुमार और तहसीलदार सदर सौरभ कुमार भी मौजूद रहे। सीमांकन और सरकारी अभिलेख के अनुसार हत्यारोपी रमेश यादव पुत्र लालता यादव का मकान बंजर जमीन पर बना पाया गया। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को नाप जोख के बाद रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसे डीएम के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा। इसके बाद ऊपर से जो आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा। आपको बताते चलें कि इसी विवादित जमीन के चलते ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू यादव की तलवार से शरीर के दो टुकड़े कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पीड़ित मृतक अनुराग यादव के पिता बहन व परिजन जिलाधिकारी जौनपुर व पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी, मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन पहले सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने के बाद ही कोई बड़ा कदम उठाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *