*मरगुपुर में स्व.धीरेंद्र बहादुर सिंह (दादा) को दी गयी श्रद्धाजंलि ,सांसद, विधायक सहित बड़े अधिकारियों का रहा जमावड़ा*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in बदलापुर*

सिंगरामऊ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहाकि अच्छा कर्म हर व्यक्ति के लिए सामाज में अनुकरणीय रहता है। इसी अच्छे कर्म के लिए लोगों को सदियों तक याद किया जाता हैं। सामाज की अमिट छाप ही हमारी सबसे बड़ी पूजी के रूप में विद्यमान रहती है। कभी भी अच्छे कर्मो का बंटवारा नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने यह बातें सोमवार को मरगूपुर गांव में पंकज सिंह बंटी, विवेक सिंह राजा के आवास पर आयोजित स्व.धीरेंद्र बहादुर सिंह के श्रद्धाजंलि समारोह में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहीं। जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार ने कहाकि व्यक्ति का कर्म अनंत काल तक जिंदा रहता है। हर व्यक्ति इस दुनिया में आता है अच्छे कार्यो को करने के लिए और यही अच्छे कार्य हमारी जीवंतता बनाये रखते हैं। अंत में पंकज सिंह बंटी व विवेक सिंह राजा ने सभी के प्रति आभार जताया।श्रद्धाजंलि देने वालों में सिंगरामऊ रियासत के कुँवर जय सिंह जयबाबा, जिलाधिकारी दिनेश कुमार, सीडीओ साईं तेज सिलम, पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू, जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, विधायक रमेशचंद्र मिश्र, भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट ओम प्रकाश सिंह, बीएचयू के पूर्व अध्यक्ष चंचल सिंह, पूर्व विधायक संतोष पांडेय, कुँवर मृगेंद्र सिंह शिवबाबा, ज्ञानंजय सिंह अमित, डॉक्टर संजय सिंह, महराजगंज प्रमुख विनय कुमार सिंह, विनय सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए।