कोतवाल साहब की पुलिसिंग पर उठे सवाल,अपराधों पर नही है कंट्रोल,नगर के व्यस्ततम इलाके में लूट
-मिनिमाइज करने का खेल शुरू,कार्यवाही के बजाय दुकानदार पर ही सन्देह।
दिनदहाड़े चौक घंटाघर के सर्राफा कारोबारी की दुकान पर असलहे के बल पर डकैती। तमंचा के वल पर लाखों के जेवर लेकर बदमाशों के फरार होने की सूचना। नगर कोतवाली के चौक घंटाघर अंतर्गत भरत की सर्राफा की दुकान का मामला।
एसपी के निर्देश पर पहुंचे सीओ सिटी शिवम मिश्रा और नगर कोतवाली एके द्विवेदी। एसपी सोमेन बर्मा बोले, सीओ सिटी से मांगी गई जांच आख्या।
जल्द किया जाएगा मामले का पर्दाफाश।खैर लीपापोती शुरू हैं।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल