प्रतापगढ़ जिले में कोहड़ौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 28.07.2024 की रात्रि में मोहन लाल यादव पुत्र भगवती यादव उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम बोझवा थाना कोहड़ौर
जनपद प्रतापगढ़ जो अपने घर के बाहर चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सोए थे। घर के अन्य सदस्य घर के बाहर बने टीन के बरामदे में सो रहे थे कि कुछ अज्ञात व्यक्ति आए और मोहनलाल के उपर हमला कर दिए जिससे मोहन लाल घायल हो गये। शोर सुनकर अपने पिता मोहन लाल को बचाने गयी उनकी लड़की उम्र करीब 25 वर्ष को भी चोट आयी। घायल मोहन लाल को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, घायल की हालत स्थिर है। मोहन लाल के द्वारा बताया गया कि उनके पड़ोस के गांव लाखीपुर के सूरज गिरि अपने अन्य साथियों के साथ हमला बोल दिया। तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जायेगा।
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित कर दी गई है और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं, शीघ्र ही कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
